ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : उप मुख्यमंत्री
जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में सड़कों का विकास करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 167 ग्राम पंचायतों में 'विकास पथ' के निर्माण कार्यों के लिए 130 करोड़ 53 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतिं जारी कर दी हैं। इसके तहत इन ग्राम पंचायतों में कुल 158 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
पायलट ने कहा कि आने वाले चार वर्षों में प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 'विकास पथ' का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट 2019-20 की घोषणा के तहत सभी ग्राम पंचायतों के आबादी क्षेत्रों में कुल 10 हजार किलोमीटर लम्बाई के विकास पथ उपलब्ध करवाए जाएंगे। 'विकास पथ' योजना में यह सड़कें नाली सहित बनेंगी तथा वॉल-टू-वॉल कवर करेंगी।
पायलट ने कहा कि प्रदेश में विकास पथों का जाल बिछाने के लिए पहले चरण में विधानसभा क्षेत्रवार एक-एक ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। गौरतलब है कि विभाग ने पांच दिन पूर्व ही 500 से अधिक आबादी वाले प्रदेश के 342 गांवों को डामर सड़क से जोड़ने के लिए 403 करोड़ 28 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की थी।