जयपुर। जिला कलक्ट्रेट में फिर 21 पाक विस्थापितों का जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ जिन्हें वर्षो बाद भारत का नागरिक होने का सौभाग्य हासिल हुआ है। इन्हें संभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा एवं जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने भारतीय गणराज्य की नागरिकता के प्रमाणपत्र सौंपे।
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि दो माह में 35 पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता प्रदान किया जाना सुखद अनुभव है। क्योंकि ये लोग पाकिस्तान से विस्थापित होने के बाद वर्षाें से यहां अधूरी पहचान के साथ रह रहे थे। सरकारी नौकरियों, योजनाओं, विभिन्न प्रक्रमों में उनको समस्याएं आती थीं। अब नई पहचान से उन्हें ये समस्याएं नहीं रहेंगी। इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। अभी 28 आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया में हैं और 63 प्रकरणों की जांच जारी है। इन सभी को प्रक्रिया के बाद भारतीय नागरिकता शीघ्र मिल सके, ऎसे प्रयास किए जा रहे हैंं। उन्होेंने अतिरिक्त जिला कलक्टर शंकरलाल सैनी एवं उनकी टीम को इस कार्य को त्वरित रूप से सम्पन्न कराने के लिए श्रेय दिया।