संविधान दिवस 26 नवम्बर को होंगे विभिन्न कार्यक्रम
जयपुर। संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य समारोह जयपुर के बिड़ला सभागार में होगा। संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा भवन, हाईकोर्ट भवन, शासन सचिवालय, विद्युत भवन, आवासन मण्डल एवं वित्त भवन के साथ ही सहकार भवन पर भव्य लाईटिंग की जायेगी। मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने यहां शासन सचिवालय में संविधान दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

 

संविधान दिवस के अवसर पर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में 290 संगोष्ठियां एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। समारोह में संविधान दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई जायेगी। संविधान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया द्वारा व्यापक प्रचार किया जायेगा। संविधान की मूल भावना से प्रेरित करने के लिए जयपुर में मेट्रो रेल में आर.टी.आई के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को निःशुल्क यात्रा एवं आईनोक्स सिनेमाघरों में संविधान ज्ञानपरक फिल्म भी दिखाई जायेगी। इस अवसर पर संविधान में वर्णित 11 मूल कर्तव्यों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा। 'भारत मेरा देश है' प्रतिज्ञा को विद्यालयोें में प्रार्थना सभा में अनिवार्य किया जायेगा। संविधान दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पोस्टर का विमोचन किया जायेगा।