उपायुक्त जोन-12 मनीष फौजदार ने बताया कि ग्राम मुण्डियारामसर आवासीय योजना में बंजारा, मीरासी, गाड़िया लुहार एवं अर्द्धघुमन्तु जातियों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास से पिछड़े 48 भूखण्डधारियों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन कर आवंटन पत्र जारी किए गए। आवंटन पत्र अपने हाथ में पाकर चेहरे खिल उठे तथा भूखण्डधारियों ने राज्य सरकार और जेडीए का आभार प्रकट किया।
48 गाड़ियां लुहारों को दिए निःशुल्क पट्टे, हाथ में भूखण्ड का पट्टा पाकर खिल उठे चेहरे