आईएएस आलोक पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम नियुक्त
जयपुर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना कर आईएएस आलोक को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि 23 सितम्बर 2019 से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि 21 सितम्बर 2019 को जारी आदेशानुसार आलोक का पदस्थापन राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के प्रबन्ध निदेशक के पद पर किया गया था। उन्होंने 23 सितम्बर को पदभार ग्रहण किया था।