अधिवक्ताओं के मुद्दों के परीक्षण के लिए मंत्रिमण्डलीय उपसमिति गठित
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के अधिवक्ताओं द्वारा समय-समय पर राज्य सरकार के समक्ष उठाए गए मुद्दों का परीक्षण कर अपनी सिफारिश देने के लिए एक मंत्रिमण्डलीय उपसमिति का गठन किया है। समिति में नगरीय विकास मंत्री  शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री  हरीश चौधरी तथा तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सदस्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष के बजट में राज्य के अधिवक्ताओं के विभिन्न मुद्दों का परीक्षण कर सिफारिश देने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की थी।