जयपुर। अजमेर जिले के श्रीनगर में लगभग 4 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया। यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगभग सवा लाख की स्थानीय जनता के साथ-साथ हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी लाभदायिक रहेगा। श्रीनगर के वर्तमान चिकित्सालय भवन का भी समुचित उपयोग किया जाएगा। इस भवन में सिटी डिस्पेंसरी संचालित होगी। इससे सामान्य बीमारियों एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा नजदीक में ही उपलब्ध हो पाएगी। गम्भीर बीमारियों एवं विशेषज्ञ सेवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाएं ली जा सकेगी। यह भवन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अन्तर्गत नाबार्ड से वित्त पोषित है। इस पर तीन करोड़ 91 लाख 41 हजार की राशि व्यय की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 2 क्वार्टर 16 हजार 600 वर्ग मीटर क्षेत्र पर बने हुए है। मुख्य भवन 20 हजार 250 वर्ग फुट पर निर्मित है। इसमें 2 वार्ड, लैब, ऑपरेशन थियेटर, रिकवरी रूम, स्टरलाईजेशन रूम, माईनर ओटी, ओपीडी, गायनिक ओपीडी, शिशु रोग ओपीडी, सर्जीकल ओपीडी, टीकारण कक्ष, ड्रेसिंग रूम, एक्सरे रूम, टॉयलेट एवं चैंज रूम जैसी सुविधाएं शामिल है।
अजमेर के श्रीनगर में 4 करोड़ की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण