अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के सम पंचायत समिति क्षेत्र के मांगलियावास, छत्रेल आदि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए यह आह्वान किया। मंत्री ने मांगलियावास राजकीय माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, विद्यालय प्रबंधन और शैक्षिक विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों से चर्चा की और विद्यालय विकास के विभिन्न आयामों के बारे में व्यापक जानकारी ली। विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों ने माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की और बताया कि यहां अल्पसंख्यक समुदाय की काफी संख्या में लड़कियों को आगे की शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है और उन्हें बहुत दिक्कतें आती हैं। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस दिशा में राज्य सरकार के स्तर पर बातचीत करेंगे और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का यथोचित प्रयास किया जाएगा। यहीं पर ग्रामीणों ने पानी के कनेक्शन दिए जाने की मांग की। उन्होंने छत्रैल गांव में भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का दौरा