राज्य सरकार की अभिनव पहल
जयपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में जयपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के मनोरंजन के लिए भी विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं। पं जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामनिवास बाग स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर रामनिवास बाग से शहीद स्मारक तक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पं. नेहरू के गणवेश में विद्यालयो के 130 बच्चों सहित अनेक बच्चे भाग लेंगे। रैली को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अतिरिक्त जवाहर कला केन्द्र में नेहरू के जीवन वृत्त पर चित्र प्रदर्शनी तथा टॉक शो का आयोजन भी किया जाएगा। बिड़ला ऑडिटोरियम में भी इस अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। बाल दिवस के अवसर पर राजभवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बाल दिवस पर गुरूवार को जयपुर के क्रिस्टल पाम सिनेमाघर में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा प्रातः 9 बजे बच्चों को फिल्म 'सुपर 30' निःशुल्क दिखाने की शुरूआत करेगे। उल्लेखनीय है कि फिल्म सुपर 30 के मुख्य भाग की शूटिंग राजस्थान की सांभर झील में की गई है तथा राजस्थान सरकार द्वारा इस फिल्म को कर मुक्त किया गया था।
बच्चों के लिए चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा विशेष आयोजन किये गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले के राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मैट्रो ट्रेन में निःशुल्क जयपुर दर्शन का मौका मिलेगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि विभाग की ओर से 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर जिले के सेकेण्ड्री स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए शहर के 7 सिनेमा घरों में 'सुपर 30' फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों के लिए मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से निःशुल्क राइड की व्यवस्था भी की गई है।