भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान पेवेलियन बना आकर्षण का केन्द्र
जयपुर। नई दिल्ली मेंं चल रहे भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में राजस्थान पेवेलियन दर्शकों का खास आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। आईआईटीएफ में राजस्थान पेवेलियन में हैण्डलूम उत्पादों खासतौर से कोटा डोरिया सहित अन्य साड़ियांं, सूट, परिधानों, बैडशीट, डेकोरेटिव आइटमों को खासा पसंद किया जा रहा है। गजक, तिलपट्टी, चना जोर गरम की स्टॉल पर खरीददाराें की भीड़ उमड़ रही है। मेले में चर्म उत्पाद मोजरी, जूतियां, पर्स व अन्य हस्त उत्पादों की अच्छी खरीदारी हो रही है।

 

आयुक्त उद्योग व एमडी राजसिको मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि आईआईटीएफ के राजस्थान पेवेलियन में राजस्थान के सभी अंचलों के हस्तशिल्प से लेकर एक से एक दस्तकारी के उत्पादों के साथ ही राजस्थानी कला और संस्कृति मेले में आने वाले दर्शकों को बरबस अपनी और खींचने में सफल हो रही है। मेले में 24 नवंबर को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 

अग्रवाल ने बताया कि आईआईटीएफ में राजस्थान पेवेलियन में राजसिको, राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन, रुडा, खादी बोर्ड, बुनकर संघ के बैनर तले लगाई गई 29 स्टॉलों में समूचा राजस्थान समाया हुआ है। मेले में रीको व बीआईपी के स्टॉलों पर राजस्थान में औद्योगिक निवेश की क्वेरिज आ रही है तो पर्यटन विभाग की स्टॉल पर राजस्थान के पर्यटन स्थलों और मेहमाननवाजी की जानकारी ली जा रही है। रीको द्वारा निवेशकों को प्रदेश मेें औद्योगिक सिनेरियों व निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया जा रहा है।