जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे सामूहिक अभियान के तहत ग्राम पहाड़िया में करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने बताया कि जोन-14 में सामूहिक अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए जोन-10 में ग्राम पहाड़िया के ख.नं. 1211, 1217, 1218, 1219, 1227 एवं 1229 में करीब 10 बीघा खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल सड़क एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।
दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल