एकलव्य की भांति लक्ष्य को देखें : बामनिया
जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय मॉडल विद्यालयों व छात्रावासों के विद्यार्थी न सिर्फ खेल में अपितु शिक्षा के क्षेत्र में भी एकलव्य की भांति अपने लक्ष्य का संधान करें तथा अपना व क्षेत्र का नाम रोशन करें। बामनिया उदयपुर के खेल गांव में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

 

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमें जीवन में प्रतिस्पर्धा, आपसी सौहाद्र्र और अनुशासन सिखाती है, ऎसे में हर विद्यार्थी को इससे सीखकर अपने जीवन का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने शैक्षिक विकास करने का आह्वान भी किया। बामनिया ने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग विद्यार्थियों को कॅरियर विषयक जानकारी प्रदान करने के लिए ग्रीष्मकालीन आवासीय कॅरियर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है वहीं जल्द ही जयपुर में प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रशासनिक सेवाओं में जाने के सपने को पूरा करने के लिए हॉस्टल की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे प्रतिशतांक लाने वाले विद्यार्थियों को भारत भ्रमण करवाने की भी योजना प्रस्तावित है। इससे पूर्व राज्यमंत्री बामनिया ने ध्वजारोहण के साथ मौजूद खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और तीर कमान से लक्ष्य संधान कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया वहीं मधुवन आश्रम छात्रावास की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।