ग्रामवासियों को बिना ट्रिंपिंग मिलेगी बिजली : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी गांव एवं ढाणियों में बिजली पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। जिले के सभी गांव एवं ढाणियों में बिजली पहुंचाकर गांव को रोशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनहितेषी सरकार आमजन की प्रत्येक समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत है। खाद्य मंत्री बुधवार को करौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नवनिर्मित 33/ 11 केवी ग्रिड सब स्टेशन कॉचरोदा प्रांगण में आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉचरोदा के सब ग्रिड स्टेशन से काचरोदा, कुडावदा सहित आस पास के गांवों के उपभोक्ताओं को शहर की तरह निर्बाध रूप से बिजली मिलने लगेगी जिससे बिजली की छीजत एवं विद्युत सप्लाई में गुणवत्ता के साथ-साथ वोल्टेज में भी सुधार होगा। उन्होेंने कहा कि सभी घरों में बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने सभी से विद्युत कनेक्शन लेने की भी अपेक्षा की। 

 

खाद्य मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसके लिए जीएसएस पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा विद्युत आपूर्ति  में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। जीएसएस पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन मेें जनता से जो वायदे किए गए थे वे सभी सरकारी दस्तावेज हो गए हैं और आमजन को धरातल पर मूलभूत सुविधाओं का विकास करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। खाद्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में विद्युत तंत्र को मजबूत बनाने के लिए जीएसएस का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी विद्युत कनेक्शन लें एवं समय पर बिल का भुगतान करें तो निश्चित ही विद्युत चोरी रुकेगी और निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण बिजली सभी को मिलेगी।