ग्रामीणों की समस्याओं का हरसंभव समाधान सरकार की प्राथमिकता में : शाले मोहम्मद
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के दूरस्थ ग्राम्यांचलों का दौरा किया और ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों की हर प्रकार की समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं। उन्हाेंने जैसलमेर जिले के खण्डाल क्षेत्र का व्यापक दौरा किया और सियाम्बर एवं खुईयाला क्षेत्र के गांवों और ढांणियों में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर फसलों तथा खेतों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने ओलावृष्टि तथा टिड्डियों के प्रकोप से हुए फसल खराबे के कारण हुई क्षति को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिलाने की मांग की। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग के अनुरूप ग्राम्य विकास के यथोचित प्रस्ताव तैयार करने को कहा।