इंडो पाक सीमा के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
जयपुर। मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में इंडो पाक सीमा के सम्बंध में गृह विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गुप्ता ने कहा कि सीमा पर किसी भी तरीके की घुसपैठ में सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस के बीच उचित समन्वय स्थापित किया जाए तथा घुसपैठी के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा संयुक्त जांच समिति के माध्यम से त्वरित निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि सीमा से सटे हुए सामरिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में सड़क की मरम्मत की जानी चाहिए, साथ ही पेट्रोल पंप जैसे स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए जिससे क्षे़त्र में घुसपैठ को रोकने मे मदद मिल सकें।

 

मुख्य सचिव ने कहा कि सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में गैरकानूनी खनन को रोकने के लिए पुलिस क्लीयरेंस समयानुसार देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सीमा सुरक्षा बल तथा जिला प्रशासन की मासिक समीक्षा बैठक की जाए जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान हो एवं जवाब दिया जाना सुगम हो सके।

 

बैठक में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव  स्वरूप, अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस उमेश मिश्रा, सीमा सुरक्षा बल चंडीगढ़ के एडीजी सुरेंद्र पवार, सीमा सुरक्षा बल राजस्थान के आईजी अमित लोढ़ा, गृह विभाग के शासन सचिव एन.एल. मीणा, बीकानेर के डीआईजी जोस मोहन, जोधपुर के आईजीपी सचिन मित्तल सहित सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।