जयपुर। जलदाय विभाग की वित्त समिति की बैठक प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विचाराधीन कुल 46 एजेण्डा में से टाइम एक्सटेन्शन के काफी समय से लम्बित 21 एजेण्डा प्रस्तावों को स्वीकृत दी गई, इसके साथ ही 20 करोड़ रुपये के 5 नये प्रस्ताव भी स्वीकृत किये गये। बैठक में बाड़मेर की धोरीमन्ना-गुड़ामलानी की 5 करोड़ रुपये की संवर्द्वन योजना तथा हिण्डौन शहर के पास महु-इब्राहिमपुर-महुखास-महुदलालपुर की 5 करोड़ रुपये की पुनर्गठन योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा पाली जिले में रानी एवं झालावाड़ जिले की रामगंजमण्डी-पचपहाड़ जल योजना को निजी फर्म से संचालन एवं संधारण की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
जलदाय विभाग की वित्त समिति की बैठक में 21 प्रस्ताव पारित