केन्द्र द्वारा की जा रही कटौती से राज्य के विकास कार्यों पर पड़ रहा असर : धारीवाल
जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दिल्ली में जीएसटी एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के हिस्से की जीएसटी, सीएसटी एवं विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अनुदान में करीब 11826 करोड़ रुपए की संभावित कटौती का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि इस कटौती के कारण राज्य के विकास कार्याें पर असर पड़ रहा है। 

 

धारीवाल मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर इस बैठक में जीएसटी एवं सीएसटी में की गई कटौती के संबंध में राज्य का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा करों की हिस्सा राशि एवं अनुदान में कमी को देखते हुए राज्य में विकास कार्याें की प्राथमिकताओं का पुनर्निर्धारण किया जाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने सीएसटी की 4478 करोड़ रूपए की लम्बित क्षतिपूर्ति राशि, चालू वित्तीय वर्ष में राज्य को केन्द्रीय करों से मिलने वाली हिस्सा राशि के लगभग 4172 करोड़ रुपए तथा विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अनुदान में करीब 3176 करोड़ रुपए की सम्भावित कटौती की राशि जल्द जारी करने का अनुरोध किया। 

 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विक्रय कर अधिनियम, 1956 के तहत सी-फार्म पर बिक्री पर कर की दर में की गई कमी की क्षतिपूर्ति का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा राज्योें को किया जाता है। वर्तमान में 4478 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति राशि केन्द्र के स्तर पर लम्बित है। धारीवाल ने यह राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सी-फार्म पर बिक्री पर कर की दर पुनः 4 प्रतिशत की जाए। 

 

नगरीय विकास मंत्री ने सीएसटी एक्ट में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि सी-फार्म मात्र वस्तुओं के पुनर्विक्रय के लिए ही लागू होना चाहिए, जिससे कोई भी व्यवहारी इसका अनुचित उपयोग नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से पूर्व राज्य को कतिपय वस्तुओं पर प्रवेश कर लगाने की अनुमति थी लेकिन प्रवेश कर अधिनियम जीएसटी में शामिल होने के बाद राज्य को राजस्व की सीधी हानि हो रही है।