149 सोसायटियों ने 30.55 करोड़ रुपए सहकारी बैंकों में कराए जमा
जयपुर। राज्य की 149 क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों ने 30.55 करोड़ रुपए की डिपोजिट केंद्रीय सहकारी बैंकों एवं उनकी ब्रांचों में जमा करा दी है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए थे।
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि नागौर, सिरोही, जोधपुर, झुंझुनूं, डूंगरपुर, भरतपुर, करौली, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ ईकाई कार्यालयों के क्षेत्राधीन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों को छोड़कर शेष जिलों की क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों ने अपनी डिपोजिट केंद्रीय सहकारी बैंकों एवं उनकी ब्रांचों में जमा करा दी है। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री के निर्देशों के क्रम में 11 अक्टूबर को राज्य की सभी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की बैठक में इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे।
रजिस्ट्रार ने बताया कि राज्य में 376 क्रेडिट समितियों ने केंद्रीय सहकारी बैंकों में खाते खुलवाए है और 149 समितियों ने 30 करोड़ 55 लाख की डिपोजिट केंद्रीय सहकारी बैंकों एवं उनकी ब्रांचों में जमा करवा दिए है। उन्होंने बताया कि राजसमंद में 3.80 करोड़, बांसवाड़ा में 4 करोड़, प्रतापगढ़ में 4.31 करोड़, जैसलमेर में 5.15 करोड़, जयपुर में 2.68 करोड़, भीलवाड़ा में 1.88 करोड़, उदयपुर में 1.24 करोड़, जालौर में 1.86 करोड़, दौसा में 1.11 करोड़ की राशि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों ने केंद्रीय सहकारी बैंकों में डिपोजिट के रूप में जमा करा दी है।
डॉ. पवन ने बताया कि जिन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों द्वारा अपनी डिपोजिट केंद्रीय सहकारी बैंकों व अपेक्स बैंक में जमा नहीं करवाई जा रही है उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जिला ईकाई उप-रजिस्ट्रार को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए है।