मंत्री मेघवाल ने सुजानगढ़ में सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि अधिकारी जनता की तकलीफ को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ जन समस्याओं का निराकरण करें। मेघवाल ने चूरू जिले के सुजानगढ़ स्थित जय निवास पर ग्रामीण एवं शहरी लोगों के अभाव अभियोग सुन रहे थे। इस दौरान लोगों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सफाई सहित विभिन्न  समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर समाधान के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार काम करते हुए लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के टिप्स पर क्षेत्र की व्यवस्थाएं रहनी चाहिए तथा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल उनका निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इन योजनाओं को समझें और पात्र व जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचाएं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं शहरी आमजन मौजूद थे।