अग्रवाल ने कहा कि विभाग की ऑनलाईन सर्विसेज लिंक को अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को एक नजर में ही ज्ञात हो जाना चाहिए कि उससे संबंधित सामग्री किस लिंक पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग और इससे जुड़े केन्द्र व राज्य सरकार के एक्ट, रूल्स, परिपत्र प्रस्तुत करने के साथ ही विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
अग्रवाल ने सभी फंक्शनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेबसाइट पर उनके अनुभाग से संबंधित उपलब्ध सामग्री का अध्ययन कर लें और जल्दी से जल्दी उसे सहज और सरल भाषा में तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्हाेंने कहा कि वेबसाइट को जल्दी से जल्दी नए रूप में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि कोई भी कहीं भी बैठकर विभागीय योजनाओं और गतिविधियों से रूबरू हो सके।