उन्होंने कहा कि अजमेर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी सभी के सहयोग से ऎसे ही नगर वन उद्यान को बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पेड़ों की महत्ता बताते हुए कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहता है तथा हमारे फेफड़े भी स्वस्थ रहते है। उन्होने खेजड़ी वृक्षों की उपयोगिता के संबंध में भी बताया और कहा कि खेजड़ी तुलसी का रूप है। इस पेड़ के नीचे अन्य पौधे भी अच्छी तरह से पनप सकते हैं।
पर्यावरण को बनाए रखने के लिए प्रदेशभर में बनेंगे स्मृति वन : विश्नोई