प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 23 परियोजनाएं प्रारम्भ होंगी
जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 23 परियोजनाएं आरम्भ होंगी। इन परियोजनाओं में घरेलू जल कनैक्शन दिए जाएंगे, इससे राज्य की 11 हजार ग्राम एवं ढाणियों में स्थित करीब 6 लाख घरों को पानी के कनैक्शन मिलेंगे। इन परियोजनाओं पर लगभग 2 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इन परियोजनाओं में जल कनैक्शन दिये जाने का प्रावधान नहीं था। बैठक में स्वीकृत परियोजनाओं में जोधपुर क्षेत्र की कानसिंह की सिड, सिरथ मण्डोर, पिलवा सिंधरी जम्बेश्वर नगर, पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाणा तथा मानकलाव दज्जर तथा टोंक क्षेत्र की बीसलपुर-टोंक-उनियारा-देवली परियोजनाएं शामिल है। बैठक में इस वर्ष की बजट घोषणाओं के क्रम में 25 गांवों को क्रमोन्नत कर इनमें पाइप योजना में बदल घर-घर कनैक्शन देने की योजना को भी स्वीकृति दी गई। इस पर करीब 106.45 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा।