राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा एलुमनाई मीट का आयोजन
जयपुर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रदत एवं आर एस एल डी सी द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी डी यू जी के वाई) के अंर्तगत इस मीट का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास के सचिव नवीन जैन ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित एवं पदस्त उम्मीदवारों का सम्मान करना एवं राज्य के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की ओर आकर्षित कर उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाना है। उन्होंने युवाओं को सफल जीवन से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केवल मेहनत से सफलता हांसिल होती है तथा सभी को उद्देश्य पूर्ण जीवन जीना चाहिए।


कार्यक्रम में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक समित शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जो छात्र पूर्व में इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके है वे अपने अनुभव तथा सफलता की कहानी साझा करेंगे, जिससे वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को उनके अनुभव का फायदा मिल सके। उन्होंने प्रशिक्षर्णाथियों को कहा कि अगर अनुशासन तथा समयबद्ध होकर कार्य करेंगे तो अपने क्षेत्र में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों द्वारा युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि मछली की तरह न जीकर जीवन में कुछ उद्देश्य लेकर जिए जिससे समाज तथा राष्ट्र के कुछ काम आ सके।

 

कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता रमेश के अरोड़ा ने कहा कि सफल बनने के लिए इंसान में उपयोगी विनम्र तथा दूसरों के लिए जीने वाले जैसे गुण होने चाहिए। उन्होंने युवाओं को कहा कि इस तरह का काम करें जिससे आपके माता-पिता को आपकी प्रगति पर फक्र हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई तकनीक से लगातार अपडेट होना चाहिए तथा हुनर को स्वयं पैदा करना चाहिए। अरोड़ा ने कहा कि मेहनत का कोई और विकल्प नहीं है उत्साह और मेहनत के साथ काम करेंगे तो सफलता  जरूर मिलेगी।

 

इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के महाप्रबंधक योगमित्र दिनकर ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना तथा पोस्ट प्लेसमेंट की युवाओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के विजिलेंस टीम के प्रमुख ललित माहेश्वरी सहित विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।