मुशायरे में खचाखच भरे रवीन्द्र मंच के सभागार में डॉ. कुमार विश्वास, प्रो. वसीम बरेलवी, हसन कमाल, डॉ. कुंवर बैचेन, शीन काफ निजाम, डॉ. विष्णु सक्सेना. संतोष आनंद, रामेन्द्र त्रिपाठी, प्रभा ठाकुर, मलका नसीम, शकील आजमी, डॉ. कीर्ति काले, डॉ. ताहिर फराज, डॉ. अंजना सिंह सैंगर, डॉ. अशोक अंजुम, मंजीत सिंह, अम्बर आबिद, मुमताज नसीम, अबरार कासिफ और अखिलेश तिवाड़ी जैसे ख्यातनाम कवि, कवियत्री और शायरों ने अपनी कविता, शायरी, गजल और नज्मों से जयपुर शहर की फिजा में साहित्य के रंग भरते हुए उपस्थित लोगों की भरपूर दाद हासिल की।
रवींद्र मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने उठाया लुत्फ