नई दिल्ली/राजसमन्द। सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करते हुए मावली-मारवाड़ जंक्शन आमान परिवर्तन के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करवाए जाने के साथ ही हाईवे विस्तारीकरण योजना के तहत संसदीय क्षेत्र में हाईवे विस्तार योजनाओं को स्वीकृत किये जाने का अनुरोध किया। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि महत्वाकांशी मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन योजना के लिए वर्ष 2017-18 में 1600 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया था जिसे बाद में 2600 करोड़ कर दिया गया। इस वित्तीय प्रावधान को और अधिक बढ़ाया जाना भी अपेक्षित है। योजना की डी.पी.आर. का कार्य प्रगति पर है। उक्त मार्ग में टाडगढ वन क्षेत्र आ जाने व अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने व वित्तीय प्रावधानों की कमी के कारण आमान परिवर्तन का कार्य रुका हुआ है।
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मावली-मारवाड़ रेल लाइन आजादी के पूर्व की एक महत्वपूर्ण मीटर गेज लाइन है जो मेवाड व मारवाड़ क्षेत्र का अत्यधिक महत्वपूर्ण रेल मार्ग है। इस रेल लाइन से भीलवाड़ा, चित्तौड, उदयपुर, राजसमंद, पाली व जोधपुर जैसे शहरों से यात्रा करने वाली यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। जनहित को दृष्टिगत रखते हुए मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन हेतु वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाने एंव वित्तीय प्रावधानों को बढ़ाकर मेरे क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करावें।
मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने रेलवे के साथ साथ हाईवे विस्तारीकरण योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र राजसमन्द में हाईवे विस्तार योजनाओं को स्वीकृत किये जाने की बात भी कही। भारतमाला और स्वर्णित चतुर्भुज जैसी परियोजनाएं बनाई गई वह स्वागत योग्य है। इसके तहत कई तरह के कॉरिडोर, फीटर रूट, बॉर्डर रोड कोस्टल रोड, पोर्ट कनेक्टिविटी, एक्सप्रेस वे आदि का निर्माण किया जाएगा जो कि आपसी कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही आवागमन तो सुगम होगा ही, समय की भी बचत होगी।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र राजसमंद धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टि से विश्वप्रसिद्ध होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं आना-जाना लगा रहता है ऐसे में यहां हाईवे विस्तारीकरण की सख्त आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 158 मांडल (भीलवाड़ा) से रास जिला पाली वाया आसींद, बदनोर, ब्यावर रास की प्रस्तावित लम्बाई को 40 किलोमीटर बढाते हुए वाया रियाबड़ी होते हुए पादूकलां तक नेशनल हाईवे 89 से जोड़ा जाना भी अति आवश्यक है जिससे भीलवाड़ा, पाली, अजमेर, नागौर जिले के गांवों को कनेक्टिविटी मिलेगी और मार्ग छोटा हो जाने के कारण समय की बचत होगी । संसदीय क्षेत्र राजसमंद के विधानसभा क्षेत्र जैतारण के ग्राम लाम्बिया में मेडता से जस्साखेडा हाईवे का निर्माण हो चुका है यदि इस हाईवे का विस्तारीकरण वाया भुम्बलिया, धनेरिया, कडकी, आलनियावास गोविन्दगढ होते हुए पुष्कर से जोडते हुए कर दिया जाता है तो जयपुर से जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर की दूरी काफी कम हो जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय में सांसद दीया कुमारी और जयपुर के पूर्व राजघराने की पद्मनी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने आराध्य गोविंददेव जी का छवि चित्र और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन और आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद दीया कुमारी की जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान हेतु आश्वस्त किया।