जयपुर। राज्य में उद्योग विभाग द्वारा संभागीय स्तर पर आयोजित संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यशाला में 'उद्योग विभाग-एक संवाद' 26 नवंबर को कोटा में होगा, जिसमें उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा औद्योगिक परिसंघों से संवाद करेंगे। वहीं बीकानेर व अजमेर में कार्यशाला का आयोजन 29 नवंबर को होगा। जोधपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में संवाद कार्यक्रम दिसंबर में आयोजित होगा।
उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यक्रम 'उद्योग विभाग-एक संवाद' के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में समग्र औद्योगिक विकास को गति देना, जिलों में निवेश की संभावनाओं को तलाशना, निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और औद्योगिक परिसंघों और संबंधित विभागों से जिला स्तर पर ही समन्वय स्थापित कर स्थानीय स्तर पर बेहतर तालमेल विकसित कर औद्योगिक निवेश बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यालय से उद्योग विभाग, रीको व बीआईपी के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं जिला उद्योग केन्द्रोें के महाप्रबंधकों को जिला प्रशासन, जिलाें में औद्योगिक विकास से जुड़े विभागों के जिलाधिकारियों और औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों व संभावित निवेशकों से समन्वय बनाते हुए कार्यशाला में भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा गया है।