श्री ब्रज आदर्श कन्या विद्यालय के नवनिर्मित नृत्यशाला का लोकार्पण किया राज्यपाल ने
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाना जरूरी है। गांवों में बेटियों की प्रतिभा अनेक बार छिपी रह जाती है। राज्यपाल बुधवार को मथुरा के मांठ स्थित श्री ब्रज आदर्श कन्या विद्यालय में नवनिर्मित नृत्यशाला के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नृत्यशाला के आरम्भ होने से बेटियां गीत, संगीत, नृत्य जैसे क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकेंगी। अब बेटियों को अपनी प्रतिभा निखारने के स्वर्णिम अवसर उपलब्ध हो जायेंगे। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। सांस्कृतिक क्षेत्र का विकास बहुत जरूरी है। हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में नृत्यशाला महत्वपूर्ण मंच बन सकेगी, ऎसा मुझे पूर्ण विश्वास है। नृत्यशाला का राज्यपाल मिश्र व सांसद हेमा मालिनी ने लाकार्पण किया। राज्यपाल मिश्र ने कहा की गांव के विद्यालय में सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देने का यह अभूतपूर्व प्रयास है। यहां हम हमारी बेटियों में छिपी गीत-संगीत की प्रतिभा को उजागर कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर बेटियों की प्रतिभा दबी रह जाती है। उन्हें बाहर नहीं भेजे जाने से वे अपनी प्रतिभा को विकसित नहीं कर पाती है। अब स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट स्तर की सुविधा मिलने से हमारी बेटियां आगे बढ़ सकेंगी।