सिरोही के सिलदर में पीएचसी से सीएचसी में स्वास्थ्य केंद्र परिवर्तित
जयपुर। सिरोही जिले के सिलदर गांव में पीएचसी से सीएचसी में स्वास्थ्य केंद्र परिवर्तित होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जालोर में भी मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। जिससे जालोर जनता को दूसरे जिलो की तरह अच्छी मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिल सके। मंत्री शर्मा ने कहा कि आपके विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से सिलदर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित किया गया, जो गांव के लिए हर्ष का विषय है। पिछले सालों में चिकित्सा सुविधा की कमी रही। मेडिकल कॉलेज भी ज्यादा नहीं थे। दस महीने में वर्तमान राज्य सरकार ने एक साथ 10 मेडिकल कॉलेज खोले है। राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में सिरमौर बने यह हमारी सरकार की हमेशा प्राथमिक रही है। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि यहां पर डॉक्टरों की कमी है, उनकी पूरी सूची जिला कलेक्टर के माध्यम से भिजवाएं ताकि उस कमी पूरा किया जा सके।