जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर महाराजा सवाई मानसिंह (एमएसएमएस) द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा 'द पैलेस स्कूल' के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में शहर के 18 स्कूलों के 400 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान इन स्टूडेंट्स ने नदियों में कचरा नहीं डालने तथा इन्हें सूखने से बचाने, नदियों एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में जीवन को संरक्षित करने तथा नदियों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने की शपथ ली।
इसके बाद स्टूडेंट प्रियांशी छत्तर द्वारा जयपुर स्थापना दिवस पर भाषण दिया गया और 'रिवर्स ऑफ इंडिया' विषय पर इंटर स्कूल ग्रुप सॉंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स ने नदियों पर आधारित गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का विजेता 'द पैलेस स्कूल' रहा, जिसके द्वारा एक अनोखा रैप सॉग 'ये पल पल छल छल कल कल क्या कहती नदिया की धारा' प्रस्तुत किया गया। 'नदी गंगा कावेरी यमुना कावेरी ...' गीत के लिए ब्राइटलैंड्स गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा 'नदिया का पानी बहता जाए' गीत के लिए जयपुरिया विद्यालय ने तृतीय पुरस्कार जीता। 'नदिया अपनी माता' गीत प्रस्तुत करने पर सुबोध एयरपोर्ट स्कूल और 'भारत की नदिया में पानी बहता है' गीत प्रस्तुत करने पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान पर रहे।
रुक्मणी बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल ने 'बेस्ट रिकॉर्डेड वर्जन ऑफ सद्गुरु सॉग' पुरस्कार जीता। 'बेस्ट एक्सप्रेशन' का पुरस्कार बेनयन ट्री स्कूल को दिया गया, जबकि 'बेस्ट एक्सपेरिमेंट एंड वेरिएशन' का पुरस्कार महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल ने प्राप्त किया। विभिन्न प्रस्तुतियों के मध्य जयपुर पर केन्द्रित लाइव जनरल नॉलेज क्विज का आयोजन भी किया गया।
सिटी पैलेस में 400 से अधिक स्टूडेंट्स ने ली नदियों एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ