स्वच्छ भारत अभियान के तहत घाट के बालाजी परिसर में साफ-सफाई व पौधरोपण

जयपुर। संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत घाट के बालाजी परिसर में साफ-सफाई करके पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सेंट विल्फ्रेड कॉलेज, एलबीएस कॉलेज, भवानी निकेतन, सुबोध कॉलेज के एनएसएस विद्याथियों सहित अन्य लोगों ने श्रमदान किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी रचना गर्ग ने कहा कि युवाओं का इस तरह समाज की बेहतरी के लिए काम करना देश के उज्जवल भविष्य का परिचायक है। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छ्ता और पर्यावरण पर काम करने का आह्वान किया। संकल्प फाउंडेशन के सचिव राजेंद्र कुमार न्याती ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत संकल्प फाउंडेशन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इस अवसर पर एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर एस.पी. भटनागर, युवा साथी संगठन से मनु, सेंट विल्फ्रेड कॉलेज से सुधीर वर्मा, राजस्थान पुलिस अकादमी से दयाराम नेहरा, रणजीत नेहरा तथा अन्य छात्र भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन लवेंन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।