विभिन्न योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाएगा
जयपुर। प्रदेश में सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी की शासी निकाय की प्रथम बैठक मुख्य सचिव एवं सोसायटी के अध्यक्ष डी.बी.गुप्ता की अध्यक्षता शासन सचिवालय में आयोजित की गई। समिति ने भारत सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), 14वें वित्त आयोग, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराने का निर्णय लिया हैं।

 

मुख्य सचिव ने सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी में सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराने हेतु सामाजिक विकास विशेषज्ञ, 6 राज्य संसाधन व्यक्ति, 99 जिला संसाधन व्यक्ति, 1649 ब्लॉक संसाधन व्यक्ति एवं 29500 ग्राम संसाधन व्यक्तियों को लगाने के निर्देश दिये। साथ ही इन संसाधन व्यक्तियों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराने के लिए उचित प्रशिक्षण भी दिलाने के निर्देश दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि महालेखाकार अंकेक्षण दल के सदस्य भी सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं में स्वतंत्र प्रेक्षक के रूप में रहेंगे। साथ ही संस्था की कार्यकारी समिति को कार्य संचालन नियमावली बनाने के लिए अधिकृत किया गया है।